scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद रेप-मर्डर आरोपियों के एनकाउंटर से हमें खुशी नहीं: दिशा के चाचा

हैदराबाद रेप-मर्डर आरोपियों के एनकाउंटर से हमें खुशी नहीं: दिशा के चाचा

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. एनकाउंटर पर पी‍डि़ता (दिशा) के चाचा ने कहा कि उन लोगों को मार गिराया गया है तो हमें खुशी नहीं है, क्योंकि उनके भी मां-बाप हैं. आरोपियों ने भागने की कोशिश की होगी, इसलिए पुलिस ने एनकाउंटर किया होगा. पुलिस चाहती तो पहले दिन ही आरोपियों को मार गिराती. अब आरोपियों को सजा मिल गई है.

All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Friday. Uncle of the 26-year-old Hyderabad veterinarian, said that now there definitely will be a sense of fear among the perpetrators of such heinous crimes.

Advertisement
Advertisement