scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी ने गिनाईं केंद्र की योजनाएं, कहा- हमने न जाति पूछी, न धर्म

PM मोदी ने गिनाईं केंद्र की योजनाएं, कहा- हमने न जाति पूछी, न धर्म

दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार का स्टैंड साफ किया. साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर अल्पसंख्यकों के बीच झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया. रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं गिनाईं और कहा कि हमारी योजनाओं से सभी को लाभ मिला. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं हुआ. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi hit out at the opposition parties for spreading rumours about elaborate paperwork in to prove Citizenship in the CAA. He said his government never out the restriction of paperwork when it provided welfare schemes to the poor. PM Modi said, when we launched Ujwala scheme, did we ask whether you are Muslim or a Hindu? Did we ask you to show us your papers from 1970s or 1980s? Watch video.

Advertisement
Advertisement