प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के 75वीं सालगिरह के मौके पर आर्थिक और सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित किया. शुक्रवार को यूएन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को एकजुटता का संदेश भी दिया. साथ ही उन्होंने बहुपक्षवाद के बहाने संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधार की भी वकालत की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को मेडिकल और दूसरी मदद पहुंचाई है.
Prime Minister Narendra Modi on Friday addressed the United Nations at the High-Level Segment of the UN Economic and Social Council (ECOSOC) virtually. He said, From the very beginning, India has actively supported the development work of UN and the ECOSOC. He also said, in our joint fight against COVID, we have extended medical and other assistance to over 150 countries. We also helped create a SAARC COVID emergency fund in our neighborhood.