संसद में सभी पार्टियों के आक्रामक रूख के बाद टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमलोगों ने कोई मर्यादा नहीं तोड़ी है अरविंद ने फिल्म पान सिंह तोमर के एक डॉयलॉग का हवाला देते हुए कहा कि जब फिल्म में यह कहा जाता कि संसद में तो डाकू बैठते हैं और तालियां बजती हैं, इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि नेताओं को ईमानदारी से सोचना चाहिए कि जनता उन लोगों के बारे में ऐसा क्यों सोचती है.