scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर भूमिपूजन: कार्यक्रम को भव्य बनाना है- सीएम योगी

राम मंदिर भूमिपूजन: कार्यक्रम को भव्य बनाना है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया. दर्शन के बाद सीएम योगी राम मंदिर परिसर जाकर भूमिपूजन की तैयारी का जायजा लेंगे. सीएम योगी ने साधु-संतों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कई अहम बातें भी कहीं. उन्होंने कहा, हमें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराना है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन करना है और कार्यक्रम को भव्य भी बनाना है. पूरे देश और दुनिया में इसे ले जाना है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath today held a meeting with Ayodhya MP, MLAs and members of Shri Ram JanmabhoomiTeerth Kshetra Trust and local administration regarding the preparations for Ram Mandir Bhoomi Pujan event. CM Yogi said, There is an opportunity for Ayodhya to prove through self-discipline its capability and be the way the world expects to see it. We have to make this event huge but we also have to follow Covid-19 protocols.

Advertisement
Advertisement