इंडिया शाइनिंग और फील गुड के नारे के बीच बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए 2004 का चुनाव हार गई. कहा जाता है कि गुजरात दंगों की आंच ने वाजपेयी सरकार को काफी झुलसाया. लेकिन दंगों के समय भी मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ही जब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन गए हैं तो सवाल है कि क्या मुस्लिम समुदाय का साथ उन्हें मिलेगा.