राहुल पर मोदी के हमले हमें बर्दाश्त नहीं. राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार हैं. राहुल गांघी के बारे में ये बड़े-बड़े दावे ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आजतक चैनल पर राहुल कंवल से एक विशेष बातचीत में की. राहुल नेतृत्व के तैयार हैं. जयराम रमेश का कहना है कि राहुल नेतृत्व के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कांग्रेस आगामी चुनाव में लोग कांग्रेस को वोट देंगे और पार्टी किसी व्यक्ति के आधार पर वोट नहीं मांगेगी.