एमएनएस ने धमकी दी है कि पाक कलाकारों के साथ बनी शाहरुख और रणबीर कपूर की फिल्मों को वो रिलीज नहीं होने देंगे. शाहरुख की फिल्म रईस में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान काम कर रही हैं, जबकि रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में पाक कलाकार फवाद खान काम कर रहे हैं.