आकाल के दिन अब बेहद करीब दिख रहे हैं. महीना जून का है और जिस तरह से मानसून के कमजोर होने की खबर पुख्ता हो रही है, संभावना एक बड़े सूखे की साफ दिख रही है. सूखे की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है और सरकार ने समान्य से 12 फीसदी कम बारिश की बात कही है. जाहिर तौर पर इसका नतीजा क्या होगा इसका आकलन करना और इसके लिए तैयार रहना जरूरी हो गया है.
weak monsoon may lead to drought