बाबा बर्फ़ानी के हज़ारों भक्त उनके दर्शन को तरस रहे हैं लेकिन मौसम है कि रास्ते का रोड़ा बना खड़ा है. वैसे अमरनथा यात्रा बालटाल के रास्ते से चालू है लेकिन पहलगाम का रूट अब भी नहीं खुला है. उस रास्ते पर 6 हज़ार से ज़्यादा यात्री फंसे पड़े हैं.