मौसम बसंत का है. हल्की धूप खिली होती है और मौसम साफ होता है. लेकिन इस साल मौसम उल्टा पुल्टा है. पहाडों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और दिल्ली समेत दूसरे मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में तापमान गिरने के भी आसार हैं.