scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में ठंड का कहर जारी, श्रीनगर, औली, जोशीमठ, बदरीनाथ में -18 डिग्री तक लुढ़का पारा

देशभर में ठंड का कहर जारी, श्रीनगर, औली, जोशीमठ, बदरीनाथ में -18 डिग्री तक लुढ़का पारा

देश के ज्यादातर हिस्से ठंड की चपेट में हैं, पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. ठंड अपने शबाब पर है. बर्फबारी देखने वाले पर्यटकों और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ठंड इतनी ज्यादा है कि पाइप में सोलर प्लांट का गर्म पानी तक जम गया है. उत्तराखंड में औली, जोशीमठ, बदरीनाथ सहित तमाम चमोली की ऊंचाई वाली जगहों पर पारा माइनस 13 से माइनस 18 डिग्री तक लुढ़का हुआ है. पहाड़ पर बर्फबारी ने सबकुछ तहस नहस कर रखा है तो दूसरी ओर मैदानी इलाकों में हालात बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The temperature has been recorded as the lowest of this season in Delhi and neighbouring states on Saturday with many places recording a minimum of below 2 degrees Celsius. The cold wave was not expected to relent until the New Year. Watch video.

Advertisement
Advertisement