scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कहर बनकर टूटी बारिश! 24 घंटे में 22 से ज्यादा गई जानें

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कहर बनकर टूटी बारिश! 24 घंटे में 22 से ज्यादा गई जानें

Weather Monsoon: देश में बाढ़ की सबसे ज्यादा मार हिमाचल पर पड़ी है. जहां दर्जनों जगहों पर जबरदस्त लैंड स्लाइड हुआ है. बादल फटने के बाद फ्लैशफ्लड से सैकड़ों घर तबाह हो गए और दर्जनों लोगों की जान चली गई है. देवों की नगरी हिमाचल में बीते 24 घंटे में कुदरत का ऐसा प्रकोप बरपा है कि सब कुछ ठहर गया है. बड़े-बड़े पुल बाढ़ के पानी में समा जा रहे है. पानी के प्रहार से सीमेंट के मजबूत पिलर तिनके की तरह उड़ जा रहे है. पहाडियां दरक रही हैं और कारें खिलौनों की तरह बह जा रही हैं. देखें ये एपिसोड.

Himachal Pradesh has been hit the most by floods in the monsoon, where there has been tremendous landslide at dozens of places. Flash floods after the cloudburst destroyed hundreds of homes and claimed dozens of lives. In the last 24 hours in Himachal, the city of gods, such an wrath of nature has wreaked havoc that everything has come to a standstill. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement