अब शायद इस रहस्य के लिए हमेशा से परदा उठ जाएगा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत उस विमान हादसे में नहीं हुई थी. www.bosefiles.info के संस्थापक और पत्रकार आशीष रे ने 1945 के हादसे के बाद चश्मदीदों और सुभाष चंद्र बोस के साथियों के हवाले से ये दावा किया है कि बोस की मृत्यु उस विमान हादसे के बाद ही हुई थी.