सरबजीत पर हमले की खबर सुनकर परिवार बेहाल है. पत्नी, बहन और बेटियां सभी बेहाल हैं. दुआ कर रहे हैं कि सरबजीत जल्द ठीक हो और वो भारत आ जाएं. इन्हें मलाल इस बात का है कि तमाम अधिकारियों को हमले की आशंका जताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, ना तो भारत की ओर से और ना ही पाकिस्तान की तरफ से.