खबरों के लिहाज से 2017 सुपरहिट रहा, कोई सूरमा बना तो कोई चारों खाने चित हुआ. साल की शुरुआत बीजेपी के लिए सुखदायी रही तो अंत कांग्रेस के लिए संतोषजनक रहा. विराट कोहली के शहनाई बजी तो रोहित शर्मा ने तीसरी डबल सेंचुरी ठोकी. जीएसटी एक पहेली बनी हुई है तो 2018 की चुनौतियां सामने खड़ी हैं. देखिए साल 2017 की बड़ी हलचलें.