'बिग बॉस सीजन-8' की आहटें तेज हो गई हैं. आज रात से शुरू होने वाले बिग बॉस के मेहमानों के नामों से भी पर्दा उठ चुका है. ताजा खबर की बात करें तो 'बिग बॉस 8' का महा प्रीमियर हो चुका है, जिसमें सलमान खान हवाई जहाज से उतरकर शो का प्रीमियर करते नजर आए.
Bigg Boss season 8 Grand Premier today. Names of most of the contestants revealed, Salman Khan to host the grand premier of the show.