अगर आपको लगता है कि गरीबी, मजबूरी और गलत संगत से ही कोई चोरी और लूटपाट के रास्ते पर चल पड़ता है तो अपना नजरिया दुरुस्त कर लीजिए. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसके दो सरगना एमबीए कर चुके हैं. जबकि एक लुटेरा इकॉनोमिक्स से एमए कर चुका है और एक नामी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर पद पर तैनात है. दिल्ली के शेख सराय में छापा मारकर पुलिस ने ऐसे सात पढ़े लिखे नौजवानों को गिरफ्तार किया है.