scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram क्यों बना Bengal का सबसे भीषण संग्राम, Suvendu के लिए रण में उतरे Amit Shah?

Nandigram क्यों बना Bengal का सबसे भीषण संग्राम, Suvendu के लिए रण में उतरे Amit Shah?

पश्चिम बंगाल और असम के दूसरे दौर का प्रचार बस थमने ही वाला है, उससे पहले बंगाल में जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं असम में जेपी नड्डा और राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा हॉटसीट नंदीग्राम की है. ममता ने पहले से ही वहां डेरा डाल रखा था. आज अमित शाह भी पहुंच गए. नंदीग्राम में रोड शो के बाद अमित शाह ने डेबरा में रोड शो किया. इस रोड शो में भी जबरस्त भीड़ उमड़ी. इससे बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया कि वे 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. तो बंगाल की जंग में किसकी होगी जीत, देखें सईद अंसारी के साथ.

On the last day of campaigning ahead of Phase 2 in Assam and West Bengal, several high-profile leaders are holding election rallies in the two states. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is holding a 'padyatra' in Nandigram. All eyes are on battleground Nandigram, where West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has locked horns with her protege-turned-rival Adhikari. Watch this episode of Chunav Aajtak.

Advertisement
Advertisement