scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में शाह का दावा, अबकी बार, 200 पार! TMC या BJP, किसका सच होगा सपना?

Bengal में शाह का दावा, अबकी बार, 200 पार! TMC या BJP, किसका सच होगा सपना?

केंद्रीय गृहमंत्री आज पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ रोड शो कर रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी जनसभाएं कर रही हैं. अमित शाह ने जहां 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया, वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें हराना आसान नहीं है. अमित शाह ने हावड़ा के दोमजूर में रोड शो किया. रोड शो पर निकलने से पहले उन्होंने बीजेपी समर्थक और वैन ड्राइवर शिशिर सना के घर खाना खाया. उनके साथ टीएमसी से बीजेपी में आए राजीव बनर्जी भी थे. राजीव बनर्जी दोमजूर से बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में अमित शाह ने दोमजूर में रोड शो किया जिसमें जबरदस्त जनसैलाब नजर आया. अमित शाह ने रोड शो पर निकलने से पहले मीडिया से बात की और बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Union Home Minister Amit Shah, who is holding roadshows across Bengal on Wednesday, once again repeated that BJP would win over 200 seats in the state. Mamata Banerjee’s frustration can be seen in her speeches and her behaviour, Shah said. On the other hand, Mamata Banerjee said that defeating her is not an easy job in the assembly election. In this episode of Chuvav Aajtak, we will show you the war of words between BJP and TMC. Watch the video.

Advertisement
Advertisement