पश्चिम बंगाल की राजनीति में अमित शाह और ममता बनर्जी युद्ध स्तर पर चुनावी समर में डटे हैं. ममता बनर्जी ने जहां दावा किया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें व्हीलचेयर से ही सड़कों पर उतरना पड़ा. वहीं अमित शाह ने ममता पर ताबड़तोड़ हमले किए. भले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से अमित शाह झारग्राम नहीं पहुंच पाए लेकिन बांकुरा के रानीबांध रैली में उन्होंने कसर पूरी कर दी. बाघमुंडी के झालदा में ममता ने अपनी चोट का जिक्र किया तो अमित शाह ने कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाया. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अमित शाह और ममता के बीच सीधी टक्कर हुई, अमित शाह ने जहां बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा वहीं ममता ने बीजेपी पर चुनाव के समय पैसे बांटने का आरोप लगाया. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.