scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का पोस्टर के जरिए Mamata Banerjee पर वार, सियासी लड़ाई बेटी-बुआ पर क्यों आई?

BJP का पोस्टर के जरिए Mamata Banerjee पर वार, सियासी लड़ाई बेटी-बुआ पर क्यों आई?

चुनावी की तारीखों के एलान के बाद बंगाल सियासी जंग और तेज हो गई. जहां एक ओर 8 चरणों में चुनाव को लेकर नोंक-झोंक शुरू हो गई वहीं, बेटी बनाम बुआ वाले बीजेपी के पोस्टर बवाल मच गया लेकिन हिंसा का दौर जारी है. कल बीजेपी के प्रचार रथ पर हमला हुआ तो आज बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ हो गई. बीजेपी के विवादों वाले पोस्टर में पार्टी की 9 महिलाओं के साथ ममता बनर्जी की भी तस्वीर है. इस पोस्टर में बीजेपी ने बंगाल की बेटी बनाम पीसी यानी बुआ का नारा दिया. टीएमसी से इसे ना सिर्फ ममता बल्कि बंगाल की बेटियों का भी अपमान बताया. इससे पहले ममता बनर्जी ने कोयला घोटाले में भतीजे अभिषेक की पत्नी तक जांच को ममता ने मुद्दा बनाया और इसे बेटी-बहू का अपमान बताया था. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement