scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal election 2021: कौन जीतेगा सिंगूर का संग्राम? देखें बुलेट रिपोर्टर

West Bengal election 2021: कौन जीतेगा सिंगूर का संग्राम? देखें बुलेट रिपोर्टर

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में बीते हुए आंदोलन के निशान मौजूद हैं. हुगली जिले के सिंगूर ने ममता बनर्जी को सत्ता से शीर्ष पर पहुंचाया था. 2006 में, नंदीग्राम आंदोलन से पहले ही सिंगूर में किसानों ने आंदोलन किया था, जिसके बाद ममता बनर्जी पूरे बंगाल में छा गई थीं. वैसे तो पहले 14 चुनावों में 12 बार सीपीएम ने यहां कब्जा किया था, यह सीपीएम का गढ़ हुआ करता था. साल 2009 और 2014 के चुनाव में ममता बनर्जी ने यहां अपना सिक्का चला लिया था. अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया और लॉकेट चटर्जी सांसद चुनी गईं. लेकिन इस बार सिंगूर का मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. सिंगूर विधानसभा चुनाव में चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. सिंगूर की जनता क्या चाहती है, क्या सत्ता में आने के बाद दीदी ने सिंगूर की जनता के लिए काम किया है, सिंगूर की जनता किसे चुनेगी? देखें बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

The Singur movement made Mamata Banerjee's path towards state leadership. Before Nandigram, it was Singur that brought Mamata Banerjee in limelight. Singur was once Fort of the Left parties but new political equations were formed during the 2009 and 2014 elections. Mamata Banerjee occupied Singur, but in the 2019 Lok Sabha election, BJP replaced the TMC here. BJP MP Locket Chatterjee was elected from Singur. In this episode of Bullet Reporter, we try to find out the real issues of Singur. Watch the video.

Advertisement
Advertisement