scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal के दार्जिलिंग में इस बार, किसका बेड़ा पार? देखें बुलेट रिपोर्टर

West Bengal के दार्जिलिंग में इस बार, किसका बेड़ा पार? देखें बुलेट रिपोर्टर

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के पर्यटन का केंद्र है. टाइगर हिल्स से कंचनजंगा की पहाड़ियों का दीदार करने पर्यटक भारी संख्या में आते हैं. उत्तर बंगाल का दार्जिलिंग टॉय ट्रेन, टाइगर हिल्स और टूरिज्म इस इलाके को खास बनाते हैं. इस बार कोरोना की वजह से पर्यटकों की तादाद कम दिख रही है. लेकिन चुनावी यात्रा पर दार्जिलिंग भी आगे बढ़ रहा है. साल 2016 में गोरखा जनमुक्ती मोर्चा ने यहां से जीत हासिल की थी. उसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर दिया है. टीएमसी ने अपने सहयोगी के लिए मैदान खाली कर रखा है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. गोरखा लैंड को लेकर यहां का मतदाता क्या सोचता है, क्या है यहां के मतदाताओं की राय, देखें बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Darjeeling is the centre of tourism in West Bengal. A large number of tourists visit this beautiful hill. Toy train and Tiger hills are also centres of attraction. The political battle of Darjeeling became trilateral in the West Bengal assembly election. In this episode of Bullet Reporter, we tried to find out the real issues of Darjeeling. What people think about Gorkha land, and what is their mood over the Bengal assembly election 2021. Watch this video.

Advertisement
Advertisement