scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में तीसरे दौर के मतदान में हंगामा, TMC नेता के घर EVM मिलने पर बवाल!

Bengal में तीसरे दौर के मतदान में हंगामा, TMC नेता के घर EVM मिलने पर बवाल!

आज पांच राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए तीसरे दौर का मतदान जारी है और आखिरी कुछ घंटे बाकी हैं. वहीं असम के तीसरे और आखिरी दौर की 40 सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. केरल की सभी 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए भी आज अहम दिन है. पश्चिम बंगाल में जिन 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उन्हें टीएमसी का गढ़ माना जाता है. हालांकि, मतदान से पहले हावड़ा के उलुबेरिया में टीएमसी नेता के घर 4 ईवीएम और वीवीपैट मशीन मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया. चुनाव आयोग ने सेक्टर अफसर समेत पूरी पुलिस पार्टी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, आरामबाग में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल की बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

The third phase of voting has concluded for 31 seats spread across three districts in South 24 Parganas, Howrah and Hooghly of West Bengal. The Election Commission on Tuesday suspended a sector officer in West Bengal's Howrah district after four Electronic Voting Machines and four voter verifiable paper audit trail machines were found at a Trinamool Congress leader's house. The incident happened in Tulsiberia village in the Uluberia Uttar Assembly constituency. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement