पश्चिम बंगाल में चुनाव का चौथा चरण जबरदस्त हिंसा का गवाह बन गया. कूचबेहार में सुरक्षा बलों पर हमले के बाद जवाबी फायरिंग हुई. चार लोगों को जान गंवानी पड गई और सियासत का नया अध्याय खुल गया. आधा सफर पूरा होते-होते चुनावी रंजिश ऐसी परवान चढी कि जिदंगियां स्वाहा होने लगीं. ये चौथे चरण के चुनाव की चिंता पैदा करने वाली तस्वीरें हैं. हिंसा की आग ने इस परिवार को झुलसा दिया है. वहीं पीएम मोदी की आज सिलीगुडी में रैली थी. ममता बनर्जी पर पीएम मोदी के धुआंधार हमले यहां भी जारी रहे. पीएम मोदी ने एक बार फिर तोलाबाजी-कटमनी पर वार किए. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
West Bengal's fourth Phase election taken a violent turn. Four people were killed in Cooch Behar on Saturday as CISF opened fire outside a polling booth during the fourth phase of assembly elections in the state. The continued violence in Bengal during the elections became worse on Saturday. The firing deaths have triggered a political storm in West Bengal with the TMC and the BJP blaming each other for the violence. In this video, we will show you how violence erupted in West Bengal’s Cooch Behar? Watch the inside story in this video.