scorecardresearch
 
Advertisement

वाम से जय श्रीराम तक, कैसा है Mithun Chakraborty का सियासी सफर?

वाम से जय श्रीराम तक, कैसा है Mithun Chakraborty का सियासी सफर?

मिथुन चक्रवर्ती वाम चले थे जयश्रीराम तक पहुंच गए. मिथुन जो कभी लेफ्ट के करीब थे, लेकिन अब गाजे बाजे के साथ बीजेपी में आ गए हैं. पश्चिम बंगाल में छिड़ी बंगाली बनाम बाहरी की लड़ाई में बीजेपी किसी बड़े बंगाली चेहरे की तलाश में थी, कल वो तलाश पूरी भी हो गई. कॉलेज के दिनों में मिथुन चक्रवर्ती ने पहलवानी में भी हाथ आजमाया था, कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई ग्रीको-रोमन स्टाइल कुश्तियों में जीत हासिल की थी. उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीख रखा था. नौजवानी में ही मिथुन नक्सल आंदोलन से जुड़ गए थे लेकिन उनके परिवार के साथ कुछ ऐसी घटना हुई, जिसने मिथुन की जिंदगी का रुख ही मोड़ दिया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement