scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल चुनाव: व्हीलचेयर पर रोड शो के दौरान क्या बोलीं ममता बनर्जी?

बंगाल चुनाव: व्हीलचेयर पर रोड शो के दौरान क्या बोलीं ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोट लगने के बाद पहली बार 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए हजारा पहुंची. मंच पर पहुंचकर ममता बर्जी ने कहा कि मैंने काफी चोटें खाई हैं. पैर में चोट लगने के बाद भी पूरे राज्य का दौरा करूंगी. उन्होंने कहा कि बंगाल के दर्द के सामने मेरा दर्द कुछ भी नहीं है. ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हील चेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगा. घायल शेरनी बहुत खतरनाक होती है. खेला होबे. देखें वीडियो.

Four days after she was injured during an election campaign in Nandigram and later hospitalised, TMC supremo Mamata Banerjee Sunday attended her first public event, leading a road show in Kolkata on a wheelchair. Addressing a rally in Hazra, Banerjee said an "injured tiger is more dangerous". Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement