फिल्म अग्निपथ से सबका दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती अब सियासी अग्निपथ पर चल पड़े हैं. बीजेपी में एंट्री के साथ ही उन्हें इसका अहसास भी होने लगा है. टीएमसी ने उन्हें बाहरी बताकर हमला बोला तो उनके बार-बार दल बदलने पर भी सवाल उठाए. सवाल उठता है कि क्या मिथुन के बहाने फिर से बंगाली और बाहरी का मुद्दा तूल पकड़ने वाला है. मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसे वक्त में बीजेपी का झंडा थामा है, जब पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहा है. ऐसे में अटकलें तेज हैं कि मिथुन चक्रवर्ती चुनाव लडेंगे या नहीं. इस सवाल का जवाब फिलहाल ना मिथुन दे रहे हैं ना बीजेपी. मिथुन ने एक ऐसा डायलॉग मारा, जिस पर बीजेपी कार्यकर्ता झूम उठे, जानने के लिए देखें वीडियो.