पश्चिम बंगाल की सियासत में अब लड़ाई जोरदार हो रही है. रैलियां धुआंधार, ताबड़तोड़ सियासी वार. बंगाल में आज का दिन कुछ ऐसा ही है. ममता बनर्जी जहां बांकुरा में रैली की वहीं योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह ने तीन-तीन रैलियां की. ममता पर योगी और राजनाथ ने जहां हमला बोला वहीं ममता ने केंद्र सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक पर निशाना साधा. धुआंधार रैलियों के साथ बंगाल में आज ममता बनाम बीजेपी के तीन दिग्गज नेताओं के बीच चुनावी घमासान मचा था लेकिन टक्कर योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी के बीच हुई. ममता बनर्जी ने जहां बांकुरा में व्हीलचेयर पर रोड शो किया और बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी तो बंगाल में प्रचार के दूसरे दौर के लिए आए योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया के बलरामपुर में जय श्रीराम का जयकारा लगाया. ये योगी आदित्यनाथ के उस हमले का जवाब था जिन्होंने ममता के मंदिर-मंदिर जाने और चंडीपाठ करने को लेकर निशाना साधा था. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.