बंगाल के सियासी संग्राम में धार्मिक नारों की गूंज जितनी तेज होती जा रही है, उतना ही ममता बनर्जी पर धर्म का रंग गहरा होता जा रहा है. आज मंच से उन्होंने हरे कृष्ण हरे हरे का अलाप किया. इससे पहले कई बार वो मंच से ही चंडी पाठ कर चुकी हैं. नामांकन से पहले भी वो मंदिर गई थीं. बंगाल में अब खुलकर हिंदुत्व का कार्ड खेला जा रहा है. बीजेपी की तरफ से भी और टीएमसी की तरफ से भी कभी चंडी पाठ और कभी हरे कृष्ण का जाप करने वाली ममता बनर्जी को असल में बीजेपी ने ऐसा करने के लिए सियासी तौर पर मजबूर कर दिया है. बीजेपी ने हिंदू ध्रुवीकरण की ऐसी जमीन तैयार की है कि ममता इसका तोड़ नहीं निकाल पा रही. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.
Be it BJP or TMC, both the political parties are doing Hindutva Politics in West Bengal to woo the voters in the assembly election 2021. Mamata Banerjee has chanted the Hare Krishna slogan during her election campaign. Now, BJP is criticising the TMC over these religious slogans. So, what prompted Mamata Banerjee to flaunt her Hinduism? Will Hindutva pitch be helpful enough to win the battle of Bengal, Watch this report.