scorecardresearch
 
Advertisement

व्हीलचेयर से विजय की तैयारी, देखें ममता के रोड शो का मंजर

व्हीलचेयर से विजय की तैयारी, देखें ममता के रोड शो का मंजर

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में लगी चोट से उबरने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर से ही रोड शो कर विधानसभा चुनाव प्रचार कर रही हैं. ममता बनर्जी ने अपने रोड शो में कहा कि घायल शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है. ममता बनर्जी के रोड शो में हजारों टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा. गांधी मूर्ति से हाजरा तक चलने वाले रोड शो में ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया है घायल होकर भी उनके हौसले कम नहीं हुए हैं. देखें वीडियो.

Two days after being discharged from SSKM hospital, where she was admitted after suffering injuries in Nandigram, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is holding a roadshow on a wheelchair from Gandhi Murti to Hazra on Sunday. Watch report.

Advertisement
Advertisement