scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata के सेक्युलरिज्म में तुष्टिकरण की आंच? देखें क्या बोले BJP प्रवक्ता

Mamata के सेक्युलरिज्म में तुष्टिकरण की आंच? देखें क्या बोले BJP प्रवक्ता

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अब सर्व धर्म समभाव के राजनीतिक कार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने मंत्र भी पढ़े, कलमा भी पढ़ा. ममता बनर्जी के सेक्युलर राजनीति को बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति बता रही है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता सौरभ सिकदर से जब यही सवाल किया गया कि ममता बनर्जी के सर्व धर्म समभाव में क्यों बीजेपी तुष्टिकरण का असर देख रही है तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कलमा पढ़ने के साथ-साथ चंडीपाठ भी कर रही हैं. यह अच्छा है कि उन्हें भगवान सद्बुद्धि दे रहे हैं. देखें वीडियो.

As the first phase of voting going to be held in Bengal Mamata Banerjee started to play the political card of Sarva Dharma Sambhav in West Bengal. Mamata is seen reciting Kalama and Chandi Path in public rallies. Reacting to this West Bengal BJP spokesperson Saurabh Sikdar said that it's good that God is giving some goodwill to Bengal Chief Minister. Watch video.

Advertisement
Advertisement