ममता बनर्जी ने बीजेपी के हिंदुत्व को हिंदुत्व से ही जवाब देने की जैसे ठान ली है. वो लगातार मंदिरों में जा रही हैं. पूजा-अर्चना कर रही हैं. खुद को हिंदुत्व की ज्यादा बड़ी हिमायती साबित करने की कोशिश में लगी हैं. मंदिर-मंदिर परिक्रमा का सिलसिला आज भी जारी रहा. परचा दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने शिव मंदिर जाकर दर्शन, पूजन किया. नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी का दूसरा दिन है. चुनाव को देखते हए ममता बनर्जी ने यहां किराए का मकान ले रखा है. दोपहर करीब एक बजे ममता बनर्जी शिव मंदिर के लिए रवाना हुईं. साथ में सुरक्षा दस्ता था, निजी स्टाफ थे लेकिन ममता बनर्जी पैदल ही चल रही थीं. ममता बनर्जी के मंदिर पहुंचने से पहले ही सारी तैयारियां पूरी थीं. पूजा के पूरे इंतजाम हो चुके थे. शिवमंदिर पहुंचक ममता बनर्जी ने पूरे मनोयोग से पूजा की. दो दिनों में भगवान के दरवाजे पर ममता बनर्जी की ये चौथी दस्तक है. तो क्या बंगाल का चुनावी संग्राम मंदिरों और मस्जिदों पर दस्तक देकर पूरा होगा? देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.