पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. ममता बनर्जी ने पहले मंदिर में पूजा-अर्चना किया, फिर नामांकन के लिए निकलीं. मंदिर में काफी देर तक ममता बनर्जी ने वक्त गुजारा. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के सिद्धार्थ मंदिर में पूजा की और स्थानीय लोगों में प्रसाद बांटे. उन्होंने मंदिर के पुजारियों से भी बातचीत की. मंदिर के बाहर जो लोग खड़े थे, उन्हें ममता बनर्जी ने प्रसाद भी दिया. देखें वीडियो.
Mamata Banerjee offered prayers at the Maharudra Siddharth temple in Reya Para of Nandigram, interacted with the priests and distributed the prasad among locals who had gathered outside the temple. Watch video to know more.