बंगाल की जंग में कल राउंड वन हुआ और आज दूसरा राउंड-है. महिला दिवस पर ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर हुंकार भर रही हैं. ममता का पैदल मार्च कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ. इस मार्च से ममता बंगाल की बेटी' के चुनावी दांव को और धारदार करने में जुटी है. बंगाल की लड़ाई, अब महंगाई तक आ गई. बीजेपी ममता सरकार को घेर रही है तो ममता महंगाई को लेकर केंद्र पर हल्ला बोल रही है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.