scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में महामारी पर सियासत भारी, पहले रैलियां तमाम, अब रोकथाम!

West Bengal में महामारी पर सियासत भारी, पहले रैलियां तमाम, अब रोकथाम!

कोरोना पर पाबंदियों अब लागू हो रही हैं, लेकिन वक्त अब बीत चुका है. जी हां, बड़ी देर कर दी, चाहे 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला हो. ममता बनर्जी का रैलियों को छोटा करने का निर्णय या अब बीजेपी का सिर्फ 500 लोगों की सभाएं करने का ऐलान, देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बंगाल में इन फैसलों में देरी हुई है, वहीं, कोरोना संक्रमण से लेकर वैक्सीन पर सियासत जारी है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी संक्रामक है कि इसने चुनाव आयोग के दो आला अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. तृणमूल कांग्रेस ने आज भी चुनाव आयोग से बंगाल के बाकी बचे चुनाव एक ही दौर में कराने की मांग की लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ

The coronavirus crisis is getting worse day by day. The plan of action on the Covid-19 crisis was not taken on time by the government. West Bengal is also facing a Covid crisis but political campaigning continues at a large level. BJP on Monday announced that all party leaders, including Prime Minister Narendra Modi, will hold only small public meetings in the poll-bound state of West Bengal with a gathering of not more than 500 people. But this decision was not taken on time. Now politics started in Bengal over-vaccination row. Watch this episode of Chunav Aajtak.

Advertisement
Advertisement