scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election: सियालदह से सिलीगुड़ी तक रेल यात्रा, बंगाल का मूड क्या है? देखें ट्रेन रिपोर्ट

Bengal Election: सियालदह से सिलीगुड़ी तक रेल यात्रा, बंगाल का मूड क्या है? देखें ट्रेन रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल का आधा चुनावी संग्राम लड़ा जा चुका है और आधा बाकी है. ममता या मोदी? जीत किसकी? इस मोड़ पर ये ऐसा सवाल बन गया है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है. सियालदह से सिलीगुड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में 573 किमी ट्रेन के सफर में आज तक की टीम ने कुछ लोगों से बात की. उनसे चुनावी राय जाननी चाही. कुछ लोगों ने खुलकर अपना पक्ष रखा तो कुछ लोगों ने चुप्पी साध ली. दक्षिण से उत्तर बंगाल को जोड़ने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सरपट दौड़ी. चुनावों में क्या होगा ये सवाल भी सबके मन में उसी तेजी से दौड़ रहा है लेकिन खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है. करीब घंटे भर बाद हम बर्दवान पहुंचे जहां 17 अप्रैल को चुनाव है. देखें क्या है बंगाल की जनता का चुनावी मूड, इस वीडियो में.

Half the battle of West Bengal have completed, four more phases of polling remains. Aajtak's team boarded from Sealdah to Siliguri in train and took the opinion of passengers about Bengal assembly elections. Some passengers expressed their views on the election but some remained silent. In this episode, we will try to find out the political mood of West Bengal. Watch Aajtak's special program train report.

Advertisement
Advertisement