scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Assembly election: हिंदू वोट की जंग, मौलाना से Mamata Banerjee क्यों तंग?

West Bengal Assembly election: हिंदू वोट की जंग, मौलाना से Mamata Banerjee क्यों तंग?

बंगाल चुनाव में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अब से थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा. आज हुगली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी आमने-सामने रहे. दोनों के बीच हिंदुत्व को लेकर जमकर घमासान हुआ. तीसरे दौर के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन और सुबह से ही बंगाल की सड़कों पर संग्राम छिड़ गया. हुगली में ममता बनर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने सामने हो गए. एक तरफ योगी बंगाल की जनता को अयोध्या और मथुरा का धार्मिक संदेश चुनावी बोली में समझा रहे थे. तो दूसरी तरफ ममता,, जनता के बीच चुनावी फुटबॉल उछालकर खेला होबे की हुंकार भर रही थीं. बंगाल चुनाव में बीजेपी अपने चिर परिचित अंदाज में ममता को घेर रही है, तो चक्रव्यूह के तोड़ के लिए ममता ने भी बीजेपी के ही दांव हथिया लिए हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Election campaigning for the third phase polling is going to end today. BJP's firebrand leader Yogi Adityanat and Bengal CM Mamata Banerjee addressed public meetings in Hooghly district today. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has attacked CM Mamata Banerjee while addressing election rally in Hooghly. Yogi said that Didi has become anti-RAM opposing the BJP. Watch this episode of Chunav Aajtak.

Advertisement
Advertisement