scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal के चुनाव में कितना अहम 'M' फैक्टर, TMC या BJP, जनता का हाथ, किसके साथ?

West Bengal के चुनाव में कितना अहम 'M' फैक्टर, TMC या BJP, जनता का हाथ, किसके साथ?

चुनाव की तारीख आते ही बंगाल की जंग और तेज हो गई. नजर एम फैक्टर यानी मोदी, ममता, मुस्लिम, मतुआ और महिला पर है. ये पांच फैक्टर ही तय करेंगे कि बंगाल में किसकी जीत होगी. '5 एम' ही तय करेगा बंगाल के चुनाव में कौन बाजी मारेगा, किसकी जीत होगी, किसका राजतिलक होगा? चुनाव की तारीख आई तो बंगाल की सियासत और गरमा गई. इस बार बंगाल की जंग बड़ी है. बीजेपी पहली बार सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर रही है तो ममता बनर्जी लगतार तीसरी बार राजतिलक के लिए हुंकार भर रही है. चुनावी समर में किसकी होगी जीत, देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement