पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों की भूमिका बेहद अहम है. महिलाएं भी अलग-अलग वर्ग और धर्म के लोग हैं. लेकिन क्या उनके मुद्दे भी अलग-अलग हैं, अहम सवाल ये है. पश्चिम बंगाल की मुस्लिम महिलाएं केंद्र सरकार के तीन तलाक कानून पर क्या सोचती हैं, अहम सवाल ये भी है. दरअसल पश्चिम बंगाल की कुल आबादी में मुस्लिम महिलाओं की संख्या 12 फीसदी के करीब है. लिहाजा विधानसभा की लड़ाई में उनकी भूमिका अहम हो जाती है. तृणमूल कांग्रेस के शासन पर क्या है मुस्लिम महिलाओं की राय, देखें वीडियो.
Women voters are the key factors in West Bengal. The women voters are also further divided into several classes and religions. Every political party claim that they are working for women's upliftment in Bengal. BJP and TMC both parties are trying harder to attract Muslim women voters. In this ground report, we will try to find out that to which side the Muslim women voters will shift, and what are their real issues, watch this video to know.