पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज सबसे पहले यशोश्वरी मंदिर गए. वहां पूजा-पाठ किया. यशोश्वरी मंदिर शक्ति पीठ है और मां काली का आराधना-स्थल है. पीएम मोदी मतुआ समुदाय के गुरु हरिचंद ठाकुर के मंदिर भी गए. इन दोनों मंदिरों में पूजा-पाठ करने से पहले पीएम मोदी शेख मुजीबुर्रहमान की मजार पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के दौरे का सबसे अहम हिस्सा था उनका मतुआ समुदाय के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करना. मतुआ समुदाय के लिए इस मंदिर का खास महत्व है और बंगाल के चुनाव में भी मतुआ मतदाताओं का बेहद अहम योगदान होने जा रहा है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
On Saturday, PM Modi offered prayers at a Matua temple in Bangladesh's Orakandi, the birthplace of Hindu mystic figure and Matua community's spiritual guru Harichand Thakur. He offered prayers at the Harichand-Guruchand Temple, where he was welcomed with 'Dhaak, Shankh, Ulu' in line with local rituals.TMC supremo and West Bengal CM Mamata Banerjee Prime Minister of violating the election model code of conduct by visiting Bangladesh at a time when Assembly elections are being held in West Bengal. Watch this report.