scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में PM Modi और Mamata Banerjee का संग्राम, क्या माइंडगेम से बनेगा काम?

West Bengal में PM Modi और Mamata Banerjee का संग्राम, क्या माइंडगेम से बनेगा काम?

बंगाल में आज ताबड़तोड़ रैलियों का दिन है. दक्षिण के दौरे से लौटकर पीएम मोदी आज बंगाल में दो रैलियां करेंगे. ममता बनर्जी 4 रैलियां और एक रोडशो करेंगी. इस दौरान हुगली में दोनों नेता आमने सामने भी होंगे. अगले 6 चरणों के चुनाव से पहले दोनों के बीच जमकर माइंडगेम चल रहा है. नंदीग्राम में जो होना था पहली अप्रैल को हो चुका. मतदाता अपनी राय ईवीएम में कैद कर चुके हैं. ममता बनर्जी या शुभेंदु अधिकारी दो में किसके सियासी भविष्य पर ग्रहण लगने वाला है, इसका खुलासा तो दो मई को होगा लेकिन ये भी तय है कि तब तक बीजेपी और टीएमसी में नंदीग्राम के नाम पर ही संग्राम चलता रहेगा. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Prime Minister Narendra Modi and West Bengal chief minister Mamata Banerjee are expected to lock horns in Bengal's Hooghly district on Saturday. The two leaders will be in the exact same Lok Sabha constituency for campaigning, Arambagh, a little over an hour apart. Tarakeswar goes to polls in the third phase of the high-octane West Bengal elections on April 6. Watch this report.

Advertisement
Advertisement