scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election: Jalpaiguri की जनता किसका देगी साथ, क्या है यहां के चुनावी मुद्दे? देखें बुलेट रिपोर्टर

Bengal Election: Jalpaiguri की जनता किसका देगी साथ, क्या है यहां के चुनावी मुद्दे? देखें बुलेट रिपोर्टर

बंगाल में चुनावी जंग तेज हो गई है. जलपाईगुड़ी और मालबाजार में भी चुनावी माहौल तैयार हो गया है. जलपाई गुड़ी, टीन, टिंबर और टूरिज्म के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. जलपाईगुड़ी जिला दो देशों से अपनी सीमाएं साझा करता है. एक तरफ बंग्लादेश है तो दूसरी तरफ भूटान है. इस बार का मुकाबला बेहद कांटे का है. साल 2016 में यहां की कुल 7 सीटों में से 6 टीएमसी के खाते में गईं थीं, जबकी जलपाईगुड़ी विधासभा कांग्रेस गठबंधन ने जीती थी. 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया और संसदीय सीट जीत ली. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी, टीएमसी और लेफ्ट गठबंधन का पूरा जोर है कि किसी भी तरह से यहां अपना कब्जा बरकरार रखा जाए. कौन-कौन से मुद्दे यहां हावी हैं, क्या है यहां के वोटरों का चुनावी मूड, यहां की जनता को कौन पसंद है, देखें जलपाईगुड़ी का सियासी समीकरण बुलेट रिपोर्टर में.

West Bengal's Jalpaiguri is world-famous for Tin, Timbre, and Tourism. Jalpaiguri shares its boundary with two nations, Bangladesh and Bhutan. In the election scenario, Jalpaiguri is seeing a trilateral battle between TMC, BJP, and Congress alliance. In the 2016 assembly election, TMC won 6 assembly seats out of seven from here. Parties are trying to woo the voters at any cost. Aajtak went on the battlefield of Jalpaiguri to dig out the real issues. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement