बंगाल की जंग में कल राउंड वन हुआ और अब सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आज महिला दिवस पर ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर हुंकार भरेंगी. ममता का पैदल मार्च कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से शुरू होगा. इस मार्च से ममता बंगाल की बेटी' के चुनावी दांव को और धारदार करने में जुटी है. बंगाल का सबसे बड़ा संग्राम नंदीग्राम में हो रहा है. शुभेंदु अधिकारी ने आज एलान कर दिया कि वो 12 मार्च को पर्चा भरेंगे. ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगीं और 11 मार्च को नंदीग्राम में हुंकार भरेंगी. देखें खास कार्यक्रम नवज्योत रंधावा के साथ.