scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee या Suvendu Adhikari, कल Nadigram में वोटर तय करेंगे भविष्य!

Mamata Banerjee या Suvendu Adhikari, कल Nadigram में वोटर तय करेंगे भविष्य!

कल पश्चिम बंगाल में दूसरी चरण की 30 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान होगा. लेकिन नंदीग्राम की हॉट सीट पर सबकी नजर है, जहां की जनता ममता बनर्जी और शुभेंदु की किस्मत का फैसला करेगी. नंदीग्राम की लड़ाई ममता बनर्जी के लिए आसान नहीं. यही वजह है कि उन्होंने हर वो दांव आजमाया जो बीते 10 साल में उनके व्यक्तित्व और शासन के तौर-तरीकों से मेल नहीं खाता. यही वजह है कि जब ममता ने जनसभा में अपना गोत्र बताया तो बीजेपी ने कहा कि ममता हारने वाली हैं. नंदीग्राम एक बार फिर ममता के लिए आर-पार की लड़ाई की भूमि बन गया है. वहीं बीते कुछ घंटों में कई छिट-पुट घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में कल के मतदान के लिए सीआरपीएफ ने कमर कस लिया है. देखें चुनाव आजतक, सईद अंसारी के साथ.

The second phase of Assembly elections in West Bengal will be held tomorrow, April 1, 2021. A total of 30 constituencies will go for voting in this phase. Mamata Banerjee tried everything that she never did before to woo the voters. BJP leader Suvendu Adhikari is also willing to defeat Mamata Banerjee. Heavy security forces have been deployed in Nandigram. Watch this episode of Chunav Aajtak.

Advertisement
Advertisement