बंगाल चुनाव से पहले सियासी दलों में सितारों को जमा करने होड़ लगी है. इसमें बड़ी बाजी मारी है बीजेपी ने. बॉलीवुड के बड़े नाम और बंगाल के धरती-पुत्र मिथुन चक्रवर्ती ने आज भगवा झंडा थाम लिया. पीएम की रैली से ठीक पहले रैली के मंच पर ही मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. मिथुन चक्रवर्ती, बंगाल की धरती का एक बड़ा और नामचीन चेहरा, जिसके थिरकते कदमों ने एक जमाने में पूरे देश को झुमाया, जिसके अभिनय ने करोडो दिलों पर राज किया, वो मिथुन अब भगवा ओढ़कर बंगाल की जनता को रिझाने को तैयार हैं. बंगाल की सियासत में नई पारी खेलने के लिए मिथुन की आज पहली झलक जैसी ही दिखी, तभी यकीन हो गया कि वो बीजेपी के लिए क्या करने के लिए लाए गए हैं. खालिस बंगाली अंदाज में धोती कुर्ता पहनकर वो घर से निकले, मंच पर बैठे और जब जनता से संबोधन शुरु किया तो वो भी बंगाली रंग में सराबोर. मिथुन चक्रवर्ती की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों के किस्से काफी पहले से सियासी गलियारों में सुने जा रहे थे, लेकिन अब तक वो इसस इनकार करते रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.