पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के चुनाव को लेकर ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबी चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही हैं. बीजेपी भी ममता बनर्जी के हमलों का खुलकर जवाब दे रही है. बंगाल की सियासत के अहम चेहरे और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बंगाल चुनाव पर कई अहम सवालों का जवाब दिया. 8 चरणों के चुनाव से लेकर बंगाल की हिंसा तक, हर मुद्दे पर उन्होंने अपनी राय रखी. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.