scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में बीजेपी के विजय जुलूस पर हमला

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में बीजेपी के विजय जुलूस पर हमला

लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीरभूम में बीजेपी के विजय जुलूस पर बम से हमला किया गया है. इस हमले का आरोप ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है.  हमले में चार लोग जख्मी हुए हैं. दरअसल देश में फिर से मोदी सरकार बनने पर कल शाम बीरभूम की सड़कें बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न से गूंज रही थीं.  लेकिन अचानक से बम फूटा और अफरा-तफरी मच गई. उधर बंगाल में बीजेपी की बमबम जीत के बाद आज टीएमसी में भगदड़ के आसार हैं. मुकुल रॉय के बेटे समेत तीन और विधायकों के आज बीजेपी में शामिल होने के आसार हैं.

At least four Bharatiya Janata Party (BJP) workers were injured when a group of unidentified miscreants hurled a bomb at the victory march of BJP in Birbhum district of Trinamool Congress-ruled West Bengal.

Advertisement
Advertisement