पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. अचानक चलती कार में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर के भीतर बीच सड़क कार धू धू कर जलने लगी. गनीमत ये रही कि कार में सवार लोगों ने आग के फैलने से पहले ही बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इस कार में सोदपुर के रहने वाले शेख माबूदर अपने परिवार के साथ जा रहे थे. तभी अचानक उनके साथ ये हादसा हुआ. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी. देखें वीडियो.